
गाजीपुर: पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर के कुशल निर्देशन में पुलिस लाइन प्रांगण में महिला सहायता प्रकोष्ठ/परिवार परामर्श केन्द्र गाजीपुर में पति-पत्नी के विवाद से सम्बन्धित कुल 24 प्रकरण को सुना गया। जिसमें काफी समय से विवादित चल रहे पांच प्रकरण में दोनों पक्षो को बैठाकर मध्यस्थता के माध्यम से बिना किसी दबाव के राजी खुशी से गिले शिकवे भुलाकर विदाई करायी गयी।
लेकिन चार प्रकरण में मध्यस्ता विफल होने के कारण विधिक कार्यवाही का सुझाव देते हुए पत्रावली बंद कर दी गई एवं 11 परिवारिक विवाद में कुशलता प्रकट होने के बाद पत्रावली बंद कर दी गई, शेष परिवारिक विवाद में मध्यस्थता हेतु अगली तिथि निर्धारित की गई इन सभी प्रकरण के निस्तारण में विक्रमादित्य मिश्र, विरेन्द्र नाथ राम, सोनिया सिंह, सरिता गुप्ता महिला सहायता प्रकोष्ठ नीतू मिश्रा, उप निरीक्षक शशिधर मिश्र महिला आरक्षी रागिनी चौबे आरक्षी शिव शंकर यादव, होमगार्ड उर्मिला गिरी आदि लोग प्रमुख थे ।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।