
वाराणसी: लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पारित होने के बाद पहले शुक्रवार की नमाज को देखते हुए तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुम्मे की नमाज संपन्न हुई। पुलिस के ओर से संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ाते हुए विभिन्न रूटों पर फ्लैग मार्च किया गया।

पुलिस ने गश्त तेज करते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को रोका जा सके। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस फ़ोर्स तैनात रही। छतों से और ड्रोन से निगरानी की गई।
एडीसीपी (काशी जोन) सरवणन टी ने सुरक्षा को लेकर बताया कि संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है। रूट मार्च और कड़ी निगरानी के जरिए आम जनता में सुरक्षा और सुकून का माहौल बनाए रखने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले शुक्रवार के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है ताकि किसी भी तरह की अफवाह या भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो।
इसके अलावा, सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि कोई भी असामाजिक तत्व भ्रामक जानकारी फैलाकर माहौल को खराब करने की कोशिश न करे। पुलिस ने शहर के प्रमुख मार्गों और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।