वाराणसी: पूर्वांचल विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक के निर्देश एवं विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता के आदेश पर छितौनी और कोटवां क्षेत्र में बिजली चोरी पर लगाम कसने के लिए बिजली विभाग ने सघन कांबिंग अभियान चलाया। इस दौरान बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी गई, जिससे चोरों में हड़कंप मच गया।

अभियान के तहत विभाग की टीम ने चिन्हित इलाकों में सैकड़ों घरों की बिजली की जांच की, जिनमें कई उपभोक्ताओं के परिसर में अवैध कनेक्शन पाए गए। मौके पर ही ऐसे कनेक्शन काट दिए गए। अभियान में अधिशासी अभियंता मनीष कुमार झा, एसडीओ, जेई (राजातालाब, रोहनिया, आराजी लाइन), मीटर अधिकारी और अन्य विभागीय कर्मचारी शामिल रहे।
बिजली विभाग ने चेतावनी दी है कि आगे भी मॉर्निंग रेड* और मेगा ड्राइव जैसे विशेष अभियान चलाए जाते रहेंगे। बिजली चोरी करने वालों और बिल बकायेदारों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे विच्छेदन तिथि से पहले अपना बकाया बिल जमा करें और बिजली चोरी जैसे अवैध कार्यों से बचें।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि अभियान के अंतर्गत हर सप्ताह एक चयनित फीडर पर जांच की जाएगी। बकायेदारों के कनेक्शन काटे जाएंगे और चोरी करते पकड़े जाने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बड़े स्तर पर उपभोक्ताओं के गलत बिलों को ठीक किया जा रहा है। मई माह में हजारों उपभोक्ताओं के बिल संशोधित किए गए हैं, और गलत बिलिंग के मामलों में संबंधित मीटर रीडरों पर भी कार्रवाई की जाएगी। विभाग उपभोक्ताओं को सही और समय पर बिल प्रदान करने हेतु पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।