गाजीपुर: खरवार वेलफेयर सोसायटी शाखा गाजीपुर की महत्वपूर्ण बैठक रामसुरत सिंह इंटर कॉलेज, तारीघाट में संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में योगेन्द्र खरवार उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत अमर शहीद नीलांबर और पितांबर खरवार के तैलीय चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पण के साथ की गई।
मुख्य वक्ता ने अपने संबोधन में गाजीपुर जनपद के विभिन्न तहसीलों में खरवार जाति के लोगों को जाति प्रमाण पत्र न मिलने की गंभीर समस्या पर चर्चा की। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला एवं तहसील प्रशासन प्रदेश सरकार के निर्देशों के बावजूद अनुसूचित जनजाति (एसटी) में शामिल खरवार जाति को प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहा है। वक्ता ने कहा कि स्थानीय अधिकारी लोगों को गुमराह कर अनावश्यक रूप से परेशान कर रहे हैं।
बैठक के दौरान गाजीपुर की तीन तहसीलों के अध्यक्षों का सर्वसम्मति से चयन किया गया। सदर तहसील के अध्यक्ष पद पर रामाशीष खरवार, जमानिया तहसील में सुशीला खरवार और सेवराई तहसील में अशोक खरवार को नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर अरविंद खरवार, हरेंद्र खरवार, विनय खरवार, रोहित खरवार, मनोज खरवार, संजय खरवार, मुन्ना खरवार, डॉ. गुलाल खरवार, चंदन खरवार, त्रिलोकी खरवार, विनोद खरवार, पंकज खरवार और आदिल समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद सिंह खरवार ने की जबकि संचालन अशोक खरवार ने किया। अंत में कार्यक्रम संयोजक शिवशंकर खरवार ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।