Search
Close this search box.

वाराणसी: धान क्रय केंद्रों का खाद्य विपणन अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण,  दिए सख्त निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: चिरईगांव के जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी सुनील कुमार भारती ने शुक्रवार को विकास खंड के धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। गौरांकला स्थित खाद्य एवं रसद विभाग के प्रथम और द्वितीय क्रय केंद्रों पर पहुंचे अधिकारी ने किसानों को खड़े देखकर केंद्र प्रभारी कैलाश को तुरंत कुर्सी और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

अधिकारी ने किसानों से धान की बिक्री, बोरे की गुणवत्ता, वजन और भुगतान प्रक्रिया के बारे में फीडबैक लिया। इसके बाद जाल्हूपुर पीसीएफ केंद्र पर उन्होंने खरीदे गए धान की बोरियों का वजन जांचा। जांच में प्लास्टिक की बोरी में 40.5 किलोग्राम और जूट की बोरी में 41 किलोग्राम भार पाया गया, जो मानक के अनुरूप था। हालांकि, कुछ बोरियों पर सिलाई के बजाय गांठें लगी हुई थीं, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी बोरियों की सिलाई कराने का निर्देश दिया।

खरीद की प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अब तक गौरांकला प्रथम केंद्र पर 8096 कुंतल, द्वितीय केंद्र पर 7912 कुंतल, और जाल्हूपुर केंद्र पर 5494 कुंतल धान की खरीद हुई है।

खाद्य विपणन अधिकारी ने केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि क्रय नीति और विभागीय नियमों का कड़ाई से पालन करें और किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने दें। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय विपणन अधिकारी मिथिलेश पांडेय और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें