
वाराणसी: एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्या गीता विश्वकर्मा ने महिलाओं की समस्याओं को सुना. इस दौरान गीता विश्वकर्मा ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की और कई मामलों का निस्तारण भी किया.
महिला आयोग की सदस्या गीता विश्वकर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जनसुनवाई प्रकरण में अब तक 16 मामले आए हैं जो जमीनी विवाद, घरेलू विवाद से संबधित है. जिनमें से कुछ का तत्काल निस्तारण कर दिया गया और कुछ मामलों को उनसे संबधित विभागों के अधिकारीयों को दिशा-निर्देशित कर सौंप दिया गया है, जो जांच के प्रकरण में पाए सही जाएंगे उनके साथ न्याय किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वाराणसी के कई थानों में महिलाओं के मामले में कम सुनवाई होती है. कई मामले ऐसे हैं जो थाने तक नहीं पहुंच पाते हैं जो थाने तक पहुंचाते हैं उन में भी सुनवाई नहीं होती है. ऐसे मामलों को हमने निर्देशित किया है कि जल्द इसको निस्तारित किया जाए अगर ऐसे मामले दोबारा आते हैं तो नोडल अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं गीता विश्वकर्मा ने बताया कि वाराणसी में हुए गैंगरेप मामले में आरोपियों के खिलाफ करवाई हुई है जो अभी तक फरार चल रहे हैं उनके खिलाफ भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।