
गाजीपुर: उचौरी में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद बुधवार को एमएलसी विशाल सिंह चंचल चिलौना कला गांव पहुंचे और उन्होंने मृतक अनुराग सिंह और अमन चौहान के परिजनों को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद के रूप में पांच पांच लाख रुपए का चेक सौंपा।उन्होंने कहा की सरकार की तरफ से अन्य सुविधाएं भी परिवार को मिलेगी।
इस दौरान परिजनों ने नौकरी और परिवार की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस की मांग की विशाल सिंह चंचल ने कहा की उनकी सभी मांगों पर विचार किया जाएगा और जो भी सरकार की तरफ से संभव होगा उसे किया जाएगा इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर, तहसीलदार देवेंद्र यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
क्या है उचौरी हत्याकांड–
खानपुर थानाक्षेत्र उचौरी गांव में शुक्रवार को दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने ढाई घंटे तक शव उठाने से रोक दिया था। वहीं घटना के बाद से पुरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस ने मामले में दो अपराधियों का हाफ एनकाउंटर कर दिया था।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।