Search
Close this search box.

गाजीपुर: संजीव सिंह ‘बंटी’ बने यूपीसीए गवर्निंग कौंसिल के सदस्य, सौंपी गई यू.पी. टी-20 लीग की कमान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यू.पी.सी.ए.) की वार्षिक आम बैठक आज कानपुर के होटल क्लार्क में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व चुनाव आयुक्त (भारत सरकार) एवं बी.सी.सी.आई./यू.पी.सी.ए. के चुनाव अधिकारी ज्योति बाजपेई ने की। उन्होंने हाल ही में संपन्न चुनावों के परिणामों की आधिकारिक घोषणा की।

घोषित परिणामों के अनुसार, यू.पी.सी.ए. गवर्निंग कौंसिल के स्वीकृत दो पदों पर गाजीपुर के संजीव कुमार सिंह ‘बंटी’ और कानपुर के डॉ. संजय कपूर निर्विरोध रूप से चयनित हुए। इनमें डॉ. संजय कपूर को गवर्निंग कौंसिल का चेयरमैन नियुक्त किया गया है, जबकि संजीव कुमार सिंह को बतौर सदस्य यू.पी. टी-20 लीग के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

चुनाव परिणामों की घोषणा होते ही चयनित प्रतिनिधियों को बधाइयों का तांता लग गया। वहीं, बैठक में वर्ष 2025-26 के कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई और भविष्य की योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया।

पत्रकारों से बातचीत में संजीव सिंह ‘बंटी’ ने कहा, “पिछला सत्र तीन वर्षों का था, जिसके चेयरमैन भूतपूर्व पुलिस महानिरीक्षक डी.एस. चौहान थे। अब हम नए सत्र में डॉ. संजय कपूर के नेतृत्व में नई कार्यनीति बनाकर क्रिकेट को नए स्वरूप में आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। डॉ. कपूर बेहद ऊर्जावान व्यक्ति हैं, जिनके साथ काम करना सम्मान और आनंद की बात होगी।”

उन्होंने आगे कहा, “बी.सी.सी.आई. उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जो विश्वास हम दोनों पर जताया है, उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। साथ ही हमारा विशेष प्रयास रहेगा कि पूर्वांचल के खिलाड़ियों को अधिक से अधिक अवसर मिले और उन्हें बेहतर मंच प्रदान किया जा सके।”

संजीव सिंह ‘बंटी’ के यू.पी.सी.ए. गवर्निंग कौंसिल में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा होते ही पूर्वांचल में खुशी की लहर दौड़ गई। यह पहली बार है जब पूर्वांचल के किसी सदस्य को यू.पी.सी.ए. की गवर्निंग कौंसिल में जगह मिली है — जो क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए एक ऐतिहासिक पल माना जा रहा है।

ब्यूरोचीफ: संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें