
गाजीपुर: मकर संक्रांति के पर्व पर करंडा क्षेत्र के चोचकपुर स्थित मौनी बाबा धाम पर हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।

श्रधालुओं ने गंगा तट पर स्नान कर मौनी बाबा धाम में पूजा अर्चना करने के बाद गरीबों को अन्न, वस्त्र, द्रव्य का दान कर पुण्य अर्जित किया। सुरक्षा के दृष्टिगत थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र पटेल अपनी फोर्स के साथ सुबह करीब चार बजे से ही तैनात रहे।
भोर से लोग मौनी बाबा धाम पर पहुंचने लगे थे। स्नानार्थियों की सुरक्षा को लेकर बिना कोई आदेश के ही बेचारे बेरोजगार आपदा मित्र तैनात रहे। भीड़ को देखते हुए महिला कांस्टेबल के साथ- साथ पुलिस फोर्स चाक चौबंद रही।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।