गाजीपुर: एक शादीशुदा महिला ने अपने ही पति और ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि शादी के बाद उसे पता चला कि पति का दूसरी औरत से संबंध है. विरोध करने पर उसे ससुरालिए टॉर्चर देने लगे. दहेज के लिए उसे पीटते थे. सास-ननद ने तो प्रताड़ना देने की हद ही पार कर दी।
गाजीपुर में एक युवती का रिश्ता पुलिस कांस्टेबल से तय हो गया. लेकिन शादी होने के बाद दुल्हन को जब दूल्हे की सच्चाई पता चली तो उसके होश फाख्ता हो गए. पता चला पति उसे नहीं बल्कि किसी और को पसंद करता है. वो उससे ठीक से बात तक नहीं करता था. पत्नी ने का आरोप है- दहेज के लिए ससुरालिए मुझे मारते पीटते हैं.
प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने थाने में मामला दर्ज करवाया फिर मायके चली गई. आरोप है कि कांस्टेबल पति उसके मायके पहुंचा. वहां उसे खूब मारा-पीटा और धमकाया भी. बोला- कांस्टेबल हूं, जानता हूं धारा कैसे कम होती ही. मामला रामपुर माझा थाना क्षेत्र के रद्दीपुर गांव का है.
रामपुर माझा थाना अंतर्गत रद्दीपुर गांव की रहने वाली एक बेटी की शादी साल 2020 में पुलिस विभाग में तैनात कांस्टेबल विकास यादव से हुई. पिता ने सरकारी नौकरी वाले दामाद को अपनी हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया, लेकिन दूल्हे के परिवार वालों को दिया गया दहेज कम लग रहा था. शादी के कुछ समय पश्चात जब दुल्हन के पिता रिटायर होकर घर आए तो ससुरालियों की दहेज की मांग और ज्यादा बढ़ने लगी. दुल्हन को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. दहेज में नकदी और चार पहिया वाहन की मांग की जाने लगी.
इसी दौरान विवाहित गर्भवती हुई बावजूद ससुरालियों का जुल्म रुकने का नाम नहीं ले रहा था. उसके बाद वह अपने मायके अपने पिता के पास चली गई जहां उसे बेटी पैदा हुई. लेकिन बेटी पैदा करने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी. पिता ने बेटी के इलाज के लिए लाखों रुपये खर्च कर दिए. ठीक हो जाने के बाद वो वापस ससुराल लौटी. वहां पर फिर से उसे टॉर्चर किया जाने लगा.
सास-ननद ने छत से गिराया
प्रताड़ना सहते हुए भी वो ससुराल में रही. बाद में वो पति के साथ गोरखपुर चली गई. तब उसे पता चला कि पति का किसी और औरत के साथ अफेयर है. वो उस औरत से छुप-छुपकर मिलता था. यही नहीं पत्नी को जब पता चला कि पति ने उस औरत से शादी भी कर ली है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. जब सास-ननद से महिला ने इसकी शिकायत की तो उन्होंने उसे खूब पीटा. फिर उसे छत से गिरा दिया. इस कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गई. 22 दिन तक उसका इलाज चला. फिर वो मायके चली गई.
कमरे में छिपकर जान बचाई
बाद में महिला ने पति और ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया तो वो बौखला गए. आरोप है कि पति 22 अप्रैल के दिन उसके घर आया. उससे खूब मारपीट की. ये तक कह डाला- मैं तुझे और तेरी बेटी को मार डालूंगा. वो पत्नी को मारने के लिए दौड़ा भी, लेकिन महिला ने किसी तरह कमरे में छिपकर जान बचाई. अब महिला पुलिस से न्याय मांग रही है.

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।