Search
Close this search box.

गाजीपुर: वैशाखी मिलते ही रोहित के चेहरे पर छायी खुशी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: जखनियां तहसील के अन्तर्गत गोबरचोता निवासी जमुना बासफोर अत्यंत गरीब है। मजदूरी करके जीविकोपार्जन करते है, जमुना बासफोर के तीन पुत्र और चार पुत्रियां हैं। अपने परिवार की स्थिति को देखते हुये जमुना बासफोर के पुत्र रोहित बासफोर दिल्ली में मजदूरी का काम करता था।

अचानक एक दिन ट्रेन की चपेट में आने से रोहित का बायां पैर कट गया, जिससे रोहित को चलने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था, क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों से वैशाखी के लिये गुहार लगाये थे लेकिन सभी गोल गोल घूमाते रहे, जैसे ही राज्यस्तरीय पहलवान व समाजसेवी शिवप्रकाश यादव को पता चला तत्काल रोहित के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर वैशाखी उपलब्ध करा दी और आगे भी मदद का भरोसा दिलाया।

जिला पंचायत प्रत्याशी शिवप्रकाश पहलवान का नेक पहल पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है इस अवसर पर समाजसेवी व क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी अजीत यादव ने कहा कि दिव्यांगजनों का सेवा करना मानव का परम धर्म है , दिव्यांगों की सेवा से आत्मा को संतुष्टि मिलती है, गांव के दिव्यांगजनों में कुछ करने की क्षमता को पहचान कर इनके अनुकूल अवसर को तैयार करना चाहिए।

पहलवान ने वैशाखी देकर उनके आत्मबल एवं इच्छाशक्ति को बढ़ाने का सार्थक प्रयास किया है, जिससे दिव्यांगजन समाज में उत्कृष्ट कार्य कर सकते हैं, मौके पर हवलदार पहलवान,गोलू पहलवान ,रवि ,बब्लू ,सौरभ, गौरव, सुभावती देवी अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें