गाजीपुर। पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। थाना नोनहरा की पुलिस टीम ने सुबह एक खतरनाक और शातिर अपराधी सोनू उर्फ अनीश खां को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा। यह वही अपराधी है जो गाजीपुर जिले में कई संगीन वारदातों में लिप्त रहा है और जिसके खिलाफ 12 से ज्यादा गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी की लोकेशन बनी शिव मंदिर के पास फत्तेहपुर अटवा:
पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर नोनहरा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अजय कुमार मय टीम मौके पर पहुँचे और बेहद सटीक कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तारी शिव मंदिर के बगल, ग्राम फत्तेहपुर अटवा से हुई।
बरामद असलहा – अपराध की पुष्टि करता सबूत:
एक अदद नाजायज तमंचा (.315 बोर)
एक अदद जिंदा कारतूस (.315 बोर)
अनीश खां का आपराधिक रिपोर्ट कार्ड — अपराध का पूरा चिट्ठा:
यह अपराधी अकेले नहीं चलता, यह पूरा गैंग चलाता है। इसके खिलाफ गौवध, आर्म्स एक्ट, हत्या की कोशिश, गैंग एक्ट और बीएनएस की नई धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं।
कौन है सोनू उर्फ अनीश खां?
उम्र: करीब 28 वर्ष
पता: ग्राम नोनहरा, थाना नोनहरा, जनपद गाजीपुर
इतिहास: गाजीपुर के चार थानों में दर्जनों गंभीर केस, गिरोह से जुड़े होने के प्रमाण
कौन थे इस कार्रवाई के नायक: उपनिरीक्षक अजय कुमार, चौकी प्रभारी अटवा मोड़साथ में नोनहरा थाना पुलिस टीम।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।