बलिया: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में सभी नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों के कार्यों, योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। जिलाधिकारी ने नगर-निकायों में कान्हा गौशाला के निर्माण की प्रगति की समीक्षा के दौरान पाया कि नगर-निकाय बलिया, रसड़ा, मनियर, सिकंदरपुर, बैरिया, नगरा एवं रतसर कला में कान्हा गौशाला के निर्माण के लिए शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में लगभग रुपए 10 करोड़ धनराशि स्वीकृत करते हुए रुपए 5.5 करोड़ धनराशि निर्गत कर दिया गया था,
परंतु अभी तक कार्य प्रारंभ न कराए जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए संबंधित अधिशासी अधिकारियों को भूमि आदि की आ रही समस्याओं का उपजिलाधिकारियों के माध्यम से निस्तारण कराते हुए 15 जून के अंदर निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर निकायों में एम.आर.एफ. सेंटर की स्थिति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि नगर पंचायत नगरा,मनियर व चितबड़ागांव में नहीं बना हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिशासी अधिकारियों को शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कराने तथा जिन नगर निकायों में एम.आर.एफ. सेंटर बन गया है, विद्युत कनेक्शन आदि आवश्यक कार्यवाही कराते हुए 15 जून तक क्रियाशील कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने वंदन योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जाय। उन्होंने आकांक्षी नगर योजना की समीक्षा के दौरान पाया कि शासन द्वारा धनराशि आवंटित होने के बाद भी अभी तक कार्य शुरू नहीं कराने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी अधिशासी अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर सभी आर0ओ0 वाटर कूलर का सत्यापन करते हुए खराब आर0ओ0 को ठीक कराने के निर्देश देते हुए कहा कि इन आर0ओ0 वाटर कूलर को सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित कराया जाय। जिलाधिकारी ने नगर पंचायत नगरा में बहुत दिनों से खराब ट्यूबवेल को अभी तक ठीक न कराने पर नाराजगी प्रकट करते हुए अधिशासी अधिकारी व अवर अभियंता का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को नालियों की सफाई का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने तथा साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने व फॉगिंग कराने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।