‘इश्क मुझसे, शादी किसी और से…’ बीच सड़क पर भाभी ने देवर की कर दी धुनाई, फाड़ दिए युवक के कपड़े

पटना में देवर और भाभी के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों एक दूसरे को पीटने में जुटे हुए थे. ऐसे में मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस दोनों को थाने लेकर गई और वहां उनसे पूछताछ की. पूछताछ में दोनों का आरोप सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. भाभी देवर की शादी की सूचना मिलने पर उसके पास पहुंची थी.
बिहार के पटना जंक्शन गोलंबर के पास बीच सड़क पर देवर-भाभी आपस में भिड़ गए.

दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. देवर-भाभी के बीच इस झगड़े को देखकर वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया. भाभी पूरे ताकत के साथ देवर को पीटने में लगी हुई थी और देवर अपना जोर लगा रहा था. ऐसे में लोगों ने इनका बीच-बचाव करने से ज्यादा पुलिस को बुलाना उचित समझा. बीच सड़क पर इस तरह के हाइवोल्टेज ड्रामा देखकर, वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने पर ले गई.

पुलिस की टीम से देवर और भाभी से पूछताछ की गई. दोनों से ही सड़क पर इस तरह के मारपीट का कारण पूछा गया. भाभी ने देवर पर आरोप लगाया कि उसकी पति के मौत के बाद देवर के साथ शादी करने का भरोसा दिलाया गया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ससुराल में मिल रही काफी तरह की प्रताड़ना के बाद वो मायके चली गई. जब कुछ समय बाद वापस लौटी तो उसे घर में घुसने नहीं दिया गया. भाभी ने कहा कि मुझसे इश्क करके शादी किसी और से करने की तैयारी देवर कर रहा है.

भाभी ने लगाया आरोप

भाभी रागनी कुमारी का कहना है कि साल 2017 में रहुई नालंदा के रहने वाले दिनेश कुमार से उसकी शादी हुई थी. शादी के तीन साल बाद 2020 में पति की मौत हो गई. पति की मौत कोरोना के समय में हुई थी. इसके बाद पति का छोटा भाई गौतम कुमार उससे शादी का झांसा देकर संबंध बनाने लगा. दोनों 6 महीने तक साथ रहे. इसके बाद ससुरालवालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. उसे घर से भगा दिया. वो अपनी छोटी बच्ची के साथ माइके जूहीचक नालंदा आ गई. बीच में ससुराल जाती थी तो एक-दो महीने के बाद ससुराल वाले भगा देते थे. भाभी के मुताबिक, जब पति की मौत हुई थी, उसके बाद इज्जत का हवाला देते हुए छोटे बेटे से शादी का आश्वासन दिया था. बाद में इसे पूरा नहीं किया. जब महिला ससुराल रहने गई तो उसे मारपीट कर भगा दिया. इसके बाद नूर सराय थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

See also  New Delhi : दिवाली पर 12 लाख कर्मचारियों को बोनस का इंतजार, रेलवे मजदूर संघ ने वित्त मंत्री को लिखा पत्र

शादी रोकना चाहती है भाभी

अब देवर कहीं और शादी करने जा रहा है. रागनी के छोटे देवर गौतम की शादी 10 दिसंबर 2024 को होने वाली है. 4 को तिलक है. ऐसे में सूचना मिलने के बाद भाभी रागनी देवर गौतम की शादी रुकवाने के लिए उसके दफ्तर पटेल भवन में भी गई. दोनों के बीच कहा सुनी के बाद झगड़ा बढ़ गया. देवर गौतम, बिहार पुलिस में सिपाही है.

देवर का आरोप

देवर गौतम का आरोप है कि भाभी पैसे के लालच में ऐसा कर रही है. उसने पहले भी गौतम पर आरोप लगाकर केस दर्ज कराया था. मामला कोर्ट में चल रहा है. इसके बावजूद आज रूपये के लिए मेरा अपहरण करने की कोशिश की. भाभी अपने भाई और दूसरे लोगों के साथ मिलकर जबरन गाड़ी में बैठाकर भागने की कोशिश करने लगी. मेरे साथ मारपीट की गई. देवर ने कहा कि संबंध बनाने का आरोप बिल्कुल निराधार है. मेरा भाई जब ससुराल में गया था, उसी वक्त संदेहास्पद स्थिति में उसकी मौत हो गई. तब से ये लगातार रुपए, संपति का दबाव बना रही थी. अब जान गई है कि मेरी शादी हो रही है, तो एकबार फिर से रुपए के लिए ऐसा कर रही है. वहीं कोतवाली थाने पर दोनों पक्षों ने शिकायत की है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *