
- वाराणसी: नगर महापौर अशोक कुमार तिवारी ने रु0 2.37 करोड़ की लागत से 04 कार्यो का शिलान्यास किया। इस दौरान कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यो का विवरण कुछ इस प्रकार है-

- 1. वार्ड नंबर 34 नदेसर अंतर्गत ज्वाला देवी कच्ची गली में इंटरलॉकिंग लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया। जिसकी लागत 11 लाख 50 हजार है।
- 2. वार्ड संख्या 02 सिकरौल के अंतर्गत सूफी तकिया में आंतरिक गलियों में इंटरलॉकिंग लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया। जिसकी लागत 18 लाख 96 हजार है।
- 3. वार्ड संख्या 09 शिवपुर अंतर्गत कादीपुर जयदुर्गा मुख्य मार्ग पर के०सी० नाली, पटरी व सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 96 लाख 15 हजार है।

- 4. वार्ड संख्या 09 शिवपुर अंतर्गत कादीपुर सर्वोदय नगर कॉलोनी तड़वावीर बाबा मंदिर से से कैंब्रिज स्कूल सी० 16/144-8 जी० 16/144 -ए -28 होते हुए 16/144-A-1 तक के०सी० नाली व सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 1 करोड़ 56 लाख है।
- वहीँ इस कार्यों को पूर्ण होने पर लगभग 1.5 लाख की आबादी को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता अरविंद सिंह, पार्षद सुशील गुप्ता, सिद्धनाथ शर्मा, लीला देवी, बलराम कन्नौजिया, अशोक मौर्या जी , संदीप रघुवंशी जी, मदन मोहन दूबे जी व पूर्व पार्षद दिनेश यादव जी , मडंल अध्यक्ष रतन मौर्या के साथ स्थानीय नागरिक व नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।