मरदह: प्रदेश सरकार के पंचायती राज्य मंत्री ओमप्रकाश राजभर नरवर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि इस दुख की घड़ी में परिजनों से मिलकर हमने शोक संवेदना व्यक्त किया है।

इस घटना की जानकारी हमने प्रमुख सचिव को बताया और मुख्यमंत्री ने इस घटना को दुखद बताया। इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार सभी परिजनों के साथ खड़ी है। जल्दी मुख्यमंत्री जी से मिलकर इस घटना से संबंधित जानकारी उनको दूंगा सरकार के तरफ से जो भी हो सके परिजनों की सहायता की जाएगी।

वहीं पुलिस विभाग में तैनात मृतक के खाते में विभाग के तरफ से एक करोड़ की धनराशि भी दी जाएगी। और मृतक की पत्नी को नौकरी भी दी जाएगी। काशीदास बाबा की पूजा के लिए लगा रहे बांस में उतरा करंट, सिपाही समेत चार की मौत, तीन झुलसे नरवर गांव में काशीदास पूजा के लिए बांस लगाने के दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आने से बड़ा हादसा होगया था। मरदह क्षेत्र के गांव नरवर में काशीदास बाबा की पूजन के लिए तैयारी चल रही थी। बांस लगा रहे थे।
इस दौरान ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन की लाइन से स्पर्श हो गया। हरा बांस में करंट आने से सात लोग अचेत हो गए। सभी को अचेतावस्था में मऊ स्थित चिकित्सालय ले जाया गया है। अस्पताल ले जाते समय छोटेलाल यादव (35), सिपाही रविंद्र यादव उर्फ कल्लू (29) , अजय यादव (23), अमन यादव (19) निवासी नरवर की मौत हो गई। रविंद्र यादव उर्फ कल्लू यादव यूपी पुलिस में सिपाही है। आंबेडकर नगर में तैनाती थी। मृतकों में सिपाही व उसका भाई अजय है। सिपाही पूजा के लिए ही छुट्टी पर घर आया था। तीन अन्य घायलों में अभिरिक यादव, संतोष यादव और जितेंद्र यादव है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।