मरदह: नेता प्रतिपक्ष लालबिहारी ने नरवर गांव में करंट से हुए चार लोगों के मौत व तीन लोगों के झुलसने के मामले में पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर शोक संवेदना भी व्यक्त किया। नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि इस दुखद भरी घटना को लेकर पूरी समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है।

इस घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। वह परिवार की स्थिति ठीक नहीं है वहीं तीन परिवारों की पूरी जिंदगी उजड़ चुकी है। परिवारों के वंशज भी अब आगे नहीं बढ़ पाएंगे यह घटना बहुत ही हृदय विदारक घटना है, हम परिवार को शोक संवेदना भी व्यक्त नहीं कर पा रहे हैं। पीड़ित परिवार के लोग बात भी नहीं कर पा रहे हैं और यह प्रकृति का दंड है कुछ कहा नहीं जा सकता।
वहीं बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से जानकारी हासिल की तो उनके द्वारा बताया गया कि विभाग के तरफ से कोई भी क्षतिपूर्ति मिलने वाली नहीं है। लेकिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री से इस घटना को लेकर बात करूंगा। प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से भी पत्र लिखकर इस पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने की अपील भी करूंगा।
वहीं मुख्यमंत्री जी चाहे तो वह अपने विवेकाधीन से पीड़ित परिवारों को क्षतिपूर्ति दे सकते हैं। इस अवसर पर रामनारायण यादव मुन्ना यादव प्रधानाचार्य, रामदरस यादव, राजीव यादव आदि लोग उपस्थित रहे।