मिर्जापुर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने रविवार को सिटी ब्लॉक भुजवा स्थित ईटरनल ग्रेस चर्च के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन हिंदू धर्म से ईसाई धर्म में कथित रूप से किए जा रहे धर्मांतरण के विरोध में आयोजित किया गया।

करणी सेना के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह गहरवार ने कहा कि स्थानीय पादरी द्वारा प्रलोभन देकर निर्धन हिंदू समुदाय के लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हिंदू धर्म का धर्मांतरण रोका नहीं गया तो देशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि भारत में सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है, लेकिन हिंदू धर्म को नष्ट करने के किसी प्रयास को करणी सेना कभी अनुमति नहीं देगी। प्रदर्शन के दौरान करणी सेना के पदाधिकारियों ने चंगाई सभा को तत्काल बंद कराने और धर्मांतरण रोकने की मांग जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से की।
वहीं प्रदर्शन में राकेश सिंह राणा, इंस्पेक्टर सिंह उर्फ शिवम, वैभव सिंह गहरवार, सागर कश्यप, रत्नेश सिंह गहरवार, हेमंत कुमार, विकास सिंह गहरवार, देवेंद्र सिंह गहरवार, शिवम सिंह गहरवार (पहाड़ी ब्लाक अध्यक्ष), शशि शेखर पांडे और अरविंद सिंह गहरवार सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।









