नई दिल्ली: बुधवार 14 मई को भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई शपथ लेंगे। वह इस पद पर आसीन होने वाले पहले बौद्ध होंगे। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 6 मई को जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई को 14 मई 2025 से भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया।
जस्टिस गवई सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज हैं। वह 13 मई को मौजूदा सीजेआई संजीव खन्ना के रिटायरमेंट के एक दिन बाद 14 मई को पद संभालने वाले हैं।