डाला छठ पर काशीवासियों ने हाथों में पोस्टर लेकर जताया आक्रोश, गंगा में बहते नाले को बताया सरकार का दिया ‘उपहार’

Varanasi: लोक आस्था के महापर्व डाला छठ के मौके पर काशीवासियों को गंगा में बहते नाले की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ गई है। 

varanasi

सपा जिला महासचिव आयुष्मान चंद्रवंशी ने इस पर विरोध जताते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार द्वारा काशीवासियों को यह “उपहार” मिला है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गंगा को अविरल और स्वच्छ बनाने के वादे पूरी तरह विफल रहे हैं। 

varanasi

चंद्रवंशी ने कहा कि 2014 में मोदी जी ने गंगा को अविरल बनाने का वादा किया था और गंगा को अपनी माँ बताते हुए काशीवासियों से संकल्प लिया था, परंतु काशी की पवित्र गंगा आज भी प्रदूषित हैं। 

varanasi

इस विरोध प्रदर्शन में जिला महासचिव आयुष्मान चंद्रवंशी के साथ राहुल सोनकर, रमाकांत जायसवाल, अभिषेक यादव, देव कुमार, सनी राय, रवि यादव, रोहन साहनी, राहुल गुप्ता, रोनित राजभर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *