
Varanasi: लोक आस्था के महापर्व डाला छठ के मौके पर काशीवासियों को गंगा में बहते नाले की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ गई है।

सपा जिला महासचिव आयुष्मान चंद्रवंशी ने इस पर विरोध जताते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार द्वारा काशीवासियों को यह “उपहार” मिला है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गंगा को अविरल और स्वच्छ बनाने के वादे पूरी तरह विफल रहे हैं।

चंद्रवंशी ने कहा कि 2014 में मोदी जी ने गंगा को अविरल बनाने का वादा किया था और गंगा को अपनी माँ बताते हुए काशीवासियों से संकल्प लिया था, परंतु काशी की पवित्र गंगा आज भी प्रदूषित हैं।

इस विरोध प्रदर्शन में जिला महासचिव आयुष्मान चंद्रवंशी के साथ राहुल सोनकर, रमाकांत जायसवाल, अभिषेक यादव, देव कुमार, सनी राय, रवि यादव, रोहन साहनी, राहुल गुप्ता, रोनित राजभर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।