वाराणसी: सर्राफा व्यवसायियों ने अपने ऊपर लगातार हो रहे हमले, हत्या और अपहरण के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सर्राफा व्यवसायियों ने अपनी संगठन सोनार नरहरी सेना के माध्यम से सरकार से सुरक्षा, मुआवजा सहित विभिन्न मांगों को रखा। वहीं संघठन के अध्यक्ष ने अपने हाथों में हत्थौड़ा ले रखी थी।
सर्राफा व्यवसायियों की सरकार से मांग-
1- सोनार समाज व सर्राफा व्यवसाय को जानमाल की सुरक्षा हेतु असलहे का लाइसेंस त्वरित पारित किया जाये।
2- सोनार समाज व सर्राफा व्यापारी की हत्या होने पर प्रदेश सरकारी द्वारा मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता 1,00,00,000/-रूपये (एक करोड़ रूपये) दिया जाय।
3- सोनार समाज व सर्राफा व्यवसायी की हत्या होने पर उनपर आश्रित व्यक्तियों में से किसी योग्य व्यक्ति को सरकारी नौकरी प्रदेश सरकार जीविकोपार्जन हेतु उपलब्ध कराये।
4- सोनार समाज व सर्राफा व्यवसायी की लूट व हत्या होने पर तत्वरित कानूनी कार्यवाही कर दोषी को पकड़ा जाये तथा लूट के समान की सम्पूर्ण बरामदगी करायी जाये।
5- सोनार समाज व सर्राफा व्यवसायी के साथ आये दिन पुलिसिया उत्पीड़पन व धन उगाही के खिलाफ शिकायती प्रार्थना पत्र पड़ने पर उपरोक्त पुलिस वालों के विरूद्ध किसी अन्य जाँच एजेन्सी से जाँच कराकर दोषी पुलिस वालो के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही व कानूनी कार्यवाही की जाये, ताकि सराफा व्यावसायी अपने को सुरक्षित कर व्यापार कर सके। दिनांक


Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।