
प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज से एक बड़ी घटना सामने आई है. जिले के यमुना नगर के करछना थाना क्षेत्र के इटौरा गांव में शनिवार रात एक दलित व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर उसका शव जला दिया। सहायक पुलिस आयुक्त (करछना) वरुण कुमार ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली कि असौटा गांव में एक बाग में अधजला शव मिला है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसकी पहचान 35 साल के देवी शंकर के रूप में की।
पुलिस आयुक्त वरुण कुमार ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा दी गई तहरीर में शंकर की हत्या का आरोप दिलीप सिंह और अन्य पर लगाया गया है। शिकायत में कहा गया कि दिलीप ने शंकर को गेहूं की ढुलाई के लिए बुलाया था। जिसके बाद युवक का अधजला शव बरामद हुआ..
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इससे पूर्व, पुलिस उपायुक्त (यमुना नगर) विवेक चंद्र यादव ने बताया था कि शंकर की हत्या कर उसका शव जलाने का प्रयास किया गया। यादव के अनुसार, आरोप है कि शंकर जिस व्यक्ति के घर मजदूरी करने गया था, उसी ने हत्या की।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।