अस्पताल में भर्ती सपा नेता हरीश मिश्रा से मिले नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव, पुलिस-प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप

वाराणसी: समाजवादी पार्टी के नेता हरीश मिश्रा पर हुए हमले के बाद अस्पताल में भर्ती है, जहां उनका इलाज चल रहे है. ऐसे में विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव रविवार को उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने वाराणसी पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. यादव का दावा है कि पुलिस ने हमलावरों का मुकदमा पहले दर्ज किया, जबकि मिश्रा का मुकदमा बाद में. उन्होंने आरोप लगाया कि करणी सेना द्वारा दी गई धमकियों की जानकारी पुलिस को पहले ही दे दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

सपा नेता हरीश मिश्रा पर हुए हमले और फिर मुकदमा के मामले में समाजवादी पार्टी के विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने वाराणसी पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. लाल बिहारी यादव ने कहा कि हमारे नेता हरीश मिश्रा की हालत ठीक नही है. उनके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. हरीश मिश्रा को पिछले कई दिनों से करणी सेना की तरफ से धमकी दी जा रही थी. हमारे नेता ने इसकी जानकारी संबंधित थाने और एलआईयू को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई.

उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावरों का मुकदमा पहले दर्ज कर रही है और हरीश मिश्रा का मुकदमा बाद में लिखा जा रहा है. ये समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस की सोची समझी साजिश है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि करणी सेना का नाम पहले कितने लोगों ने सुना था? करणी सेना को आगे कर सरकार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर प्रायोजित हमले करा रही है. आगरा और बनारस की घटना ये साबित करती हैं कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त है.

करणी सेना के लोगों ने हमला किया, हरीश मिश्रा का आरोप

सपा के घायल नेता हरीश मिश्रा ने दावा किया है कि छह दिन पहले करणी सेना के लोग मुझे धमकी दिए थे कि तुम अपना बीमा करा लो. कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती हरीश मिश्रा ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से इस बात की तस्दीक भी हो जाएगी कि गैंग में करणी सेना के लोगों ने मुझपर हमला किया. और पुलिस उन्हीं लोगों के पक्ष में काम कर रही है.

See also  भिखारीपुर तिराहे के पास 118.84 करोड़ की लागत से बनेगा एक किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर, मंडुवाडीह और ककरमत्ता फ्लाईओवर के लिए जल्द होगा टेंडर 

उन्होंने कहा किकरणी सेना का जिलाध्यक्ष मेरे घर पर जाकर धमकी दिया. हमला करने वाले पकड़े गए दोनों आरोपी फेसबुक आईडी पर मुझे मारने की धमकी दी थी. इन सारी बातों की जानकारी जब सपा के जिलाध्यक्ष ने सिगरा थाना के एसएचओ को दी तो उसने भी अनसुना कर दिया.

आरोप को लेकर जानें क्या बोले अविनाश मिश्रा

सपा नेता हरीश मिश्रा पर हुए हमले के आरोपी अविनाश मिश्र, जो की मंडलीय चिकित्सालय में अपना इलाज करा रहा है, उसने टीवी 9 डिजिटल को बताया कि मैं राणा सांगा पर हरीश मिश्रा से डिबेट करने गया था. अविनाश मिश्रा ने कहा कि मैं करणी सेना में किसी भी पद पर नही हूं. हरीश मिश्रा पर मेरी नाराजगी इसलिए थी, क्योंकि उसने मां करणी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द कहे थे. मुझे जान से मारने की कोशिश की थी.

दूसरे घायल आरोपी की मां रागिनी उपाध्याय ने हरीश मिश्रा पर आरोप लगाया है कि वो मेरे बेटे की हत्या करना चाहते थे. ईटों से मेरे बेटे को ऐसी ऐसी जगहों पर मारा गया जो संवेदनशील थे. 80 से ज्यादा लोगों ने हमला किया था. और ये सब हरीश मिश्रा ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए किया.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *