
वाराणसी: जिले मेंआज सुबह-सुबह धूल भरी आंधी आने के बाद वाराणसी में मौसम सुहावना हो गया, लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं पर ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के चेहरों पर मायूसी छाई हुई नजर आई स्थानीय लोगों का कहना है कि इस आधी और बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है.
हालांकि अभी 2 दिन पहले बारिश हुई थी फिर धूप हुई तो किसानों ने राहत की सांस ली लेकिन आज सुबह से ही धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई है तो किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है, वहीं पर शहर वासियों का यह भी कहना है कि गर्मी से हमें निजात मिली है.
वहीं पर धूल भरी आंधी से कहीं पेड़ गिरा तो कहीं डाली टूटकर की कुछ लोगों का नुकसान हुआ लेकिन किसानों का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है इसके लिए काशी वासियों ने अपील किया है कि जो किसानों का नुकसान हुआ है सरकार मुआवजा के तौर पर उन्हें दे ताकि वह अपना जीवन यापन कर सकें.
बाइट//स्थानीय

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।