रोहनिया: नरउर स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय पर सोमवार को एनएलआर इंडिया के तत्वाधान में नरउर दिव्यांग स्वयं सहायता समूह के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल तथा विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष अपना दल एस डॉक्टर नरेंद्र पटेल रहे।

बता दें कि, कार्यक्रम के दौरान आये हुए गणमान्यों ने कुष्ट सेवा आश्रम के कुष्ट रोगियों को एडीएल किट तथा कार्यक्रम में नाटक के माध्यम से जागरूक करने वाले प्रतिभागी दिव्यांग बच्चों को प्रमाण पत्र वितरण करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों की सेवा तथा मदद के लिए हर संभव तत्पर रहेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विपिन सिंह स्टेट कुष्ट एवं पुनर्वास समन्यवक ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजन एवं कुष्ठ रोगियों को जागरूक करना है। एनएलआर इंडिया के सहयोग से दिव्यांग जनों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु नरउर दिव्यांग स्वयं सहायता समूह वाराणसी की पहली दिव्यांग स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है।

वहीं अतिथियों का स्वागत ग्राम प्रधान गामा प्रसाद तथा संचालन विपिन सिंह ने की। इस अवसर पर मुख्य रूप से दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग खुशीपुर प्रभारी रमेश सिंह, कमलेश कुमार राजकुमार विनोद पटेल, डाॅ अब्दुल्ला, समूह सखी सरोज देवी, वंदना देवी, रेखा,अखिल कुमार सिंह, मंगला देवी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।