मिर्जापुर: अहरौरा क्षेत्र के सरिया ग्रामसभा के लोग पिछले पांच दिन से अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। गाँव का ट्रांसफार्मर आकाशीय बिजली गिरने से जल गया था। इसके चलते ग्रामीण बिजली की मूलभूत सुविधाओं के लिए दूसरे गांव पर निर्भर हैं।
ग्रामीणों ने विभाग और विधायक तक कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने कहा कि यह उस सरकार के कार्यकाल में हो रहा है, जिसके मंत्री और विधायक दावा करते हैं कि प्रदेश में किसी भी जगह ट्रांसफार्मर खराब होने पर 24 घंटे के भीतर बदल दिया जाएगा। लेकिन सरिया में पांच दिन गुजरने के बाद भी स्थिति जस की तस है।
बिजली न रहने के कारण टीवी, बल्ब, मोबाइल और अन्य बिजली उपकरण निष्क्रिय हो गए हैं, और पूरे गांव में अंधेरा छाया हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि हालात ढिबरी युग की याद दिला रहे हैं।
रिपोर्ट- अनूप कुमार









