प्रातर्मंगलम के वार्षिकोत्सव,सनातनी पंचांग विमोचन सहित होंगे विविध आयोजन
वाराणसी: सनातनी नववर्ष के पावन अवसर पर परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज पूरे विश्व के सनातनधर्मियों हेतु कल यानि रविवार को प्रातः 5 बजे नववर्ष संदेश जारी करेंगे। इस अवसर पर परमधर्माधीश शंकराचार्य जी महाराज सनातनी पंचांग के विमोचन के साथ वार्षिक फलादेश का वाचन भी करेंगे।
जानकारी देते हुए परमधर्माधीश शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया कि साथ ही शंकराचार्य जी महाराज की कृपा से केदारघाट के बगल में स्थित शंकराचार्य घाट पर प्रतिदिन प्रातः आयोजित होने वाले प्रातर्मंङ्गलमय कार्यक्रम के वार्षिकोत्सव पर विविध आयोजन होंगे, ज्योतिर्मठ के वर्ष भर के कार्ययोजना पर प्रकाश डाला जाएगा। गौमाता के प्राणों की रक्षा व गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने हेतु बनाई गई गौनीति का खुलासा किया जाएगा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।