Search
Close this search box.

सोनभद्र: ईद-उल-अजहा की नमाज अकीदत, अदब व एहतराम के साथ अदा की गई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सोनभद्र: स्थानीय नगर व आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को ईद-उल-अजहा की नमाज बड़े ही अकीदत, अदब और एहतराम के साथ अदा की गई। नगर में तीन प्रमुख स्थलों—ईदगाह, जामा मस्जिद और कादरिया गर्ल्स कॉलेज में अलग-अलग समय पर नमाज अदा की गई।

ईदगाह में सुबह 7:30 बजे हुजूर नशीरे मिल्लत की इमामत में नमाज अदा की गई। इसके बाद जामा मस्जिद में मौलाना नजीरुल कादरी के नेतृत्व में 8:00 बजे और कादरिया गर्ल्स कॉलेज में हाफिज तौहीद साहब की इमामत में 8:30 बजे नमाज अदा की गई।

नमाज के बाद देश में अमन, चैन और आपसी भाईचारे की दुआ की गई। लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और भाईचारे का संदेश दिया।

इस मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से रहीम बक्श उर्फ कल्लन खान (सदर, जामा मस्जिद), सेराज खान (सदर, केंद्रीय अखाड़ा कमेटी), फत्तेह मोहम्मद खान, आदिल खान (पूर्व सदर), शमीम अंसारी (पूर्व सदर), इब्राहिम खान, राफे खान, सय्यद फैजुल्ला, एडवोकेट सैफुल्ला लाला बाबू, एडवोकेट तबरेज आलम, कलीमुल्ला खान, मेराज कादरी, मोहम्मद वैश, मोहम्मद शाहिद, सोनू शहनवाज खान, अन्नू शाह, डॉ. एजाजुल हुड्डा, रिजवान खान, मुख्तार अंसारी सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

नमाज के बाद लोग कब्रिस्तानों में जाकर अपने बुजुर्गों की कब्र पर फातिहा पढ़ने भी पहुंचे और रब की बारगाह में मरहूमों की मगफिरत की दुआ की।

सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। एडिशनल एसपी के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल और कोतवाल मनोज कुमार सिंह पीएसी व स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे और सुरक्षा व्यवस्था को संभाले रखा।

ईद के इस मौके पर पूरे नगर में अमन-चैन और भाईचारे का माहौल बना रहा।

Leave a Comment

और पढ़ें