वाराणसी: बीएचयू के वीसी आवास के बाहर पीएचडी एडमिशन को लेकर धरना दे रहे छात्र के समर्थन में पहुंचे सपा विधायक ने समर्थकों के साथ मोमबत्ती जलाकर विरोध दर्ज कराया। सिंह द्वार पर प्रदर्शन की अनुमति न मिलने के बाद 100 से ज्यादा लोगों ने वीसी आवास के बाहर अपना विरोध जताया।

9 दिन से धरनारत छात्र शिवम सोनकर से मिलने पहुंची सपा की मछलीशहर विधायक रागिनी सोनकर और रीबू श्रीवास्तव भी कैंडल लेकर धरनास्थल पर बैठी रहीं। इस दौरान जमीन पर महामना और आंबेडकर समेत कई तख्तियां और पोस्टर भी रखे रहे।

इस दौरान नारेबाजी कर छात्र को एडमिशन दिलाने की मांग की गई। वहीं पूरे दिन नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अभी तक एडमिशन को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है।









