देव आनंद ने शायद ही सोचा होगा कि हम नौजवान (1985) में बतौर बेटी कास्ट की गई वह लड़की आगे चलकर दो नेशनल अवार्ड जीतेगी! तब तब्बू मुंबई के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में पढ़ रही थीं, लेकिन फिल्म का मौका मिलते ही उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी। हालांकि, शूटिंग खत्म होने के बाद उन्होंने अपनी डिग्री पूरी की।
बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू
1991 में तेलुगू फिल्म कुली नंबर वन से तब्बू ने लीड रोल में कदम रखा। हिंदी सिनेमा में उनकी पहली फिल्म *पहला पहला प्यार* (1994) थी, जहाँ उनके हीरो ऋषि कपूर थे। दिलचस्प बात यह है कि उनका असली डेब्यू प्रेम (1995) से होना था, लेकिन वह देरी से रिलीज़ हुई। दोनों फिल्में फ्लॉप रहीं, लेकिन तब्बू ने हार नहीं मानी।
विवादों से दूर, कला के करीब
4 नवंबर 1971 को जन्मी तब्बू के बारे में कहा जाता है कि उनके जन्म के बाद उनके माता-पिता (जमाल हाशमी और रिज़वाना नाज़) का तलाक हुआ, लेकिन असल में वे पहले ही अलग हो चुके थे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।