
गाजीपुर: रेवतीपुर गांव के नेशनल हाईवे 124C स्थित रामबृक्ष के पुरा निवासी उपेंद्र यादव पुत्र मन्नू यादव (19 वर्ष) की ट्रेलर की चपेट में आने से कुचलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया की शुक्रवार भोर में उपेंद्र अपने चचेरे भाई सत्यम यादव (17 वर्ष) के साथ स्कूटी पर सवार होकर दिलदारनगर स्टेशन से ट्रेन पकड़ पटना जाने के लिए निकला था।
अभी दोनों अपने घर से निकल ही रहे थे की गाजीपुर से गहमर की ओर जाने वाला ट्रेलर अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में घर के सामने खड़े ट्रैक्टर सहित दोनों युवकों को घसीटते हुए रौंद दिया। जिससे उपेंद्र यादव की मौके पर मौत हो गई एवं सत्यम यादव बुरी तरह से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने सत्यम यादव को निजी वाहन से गाजीपुर उपचार हेतु पहुंचाया जहां उसका निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है।
सूचना पाकर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई एवं मृतक के शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन तब तक घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए थे। शव को सड़क पर रखकर किसी उच्चाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे। सूचना पाकर सेवराई तहसील उप जिलाधिकारी लोकेश कुमार एवं क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
परिजनों तथा ग्रामीणों की ब्रेकर बनवाए जाने की मांग को स्वीकार करते हुए मृतक के परिजनों को यथासंभव आर्थिक मदद भी दिलाने की बात कहकर शव को पोस्टमार्टम हेतु पुलिस अभिरक्षा में सुपुर्द करवाया। इस संबंध में मृतक के पिता मन्नू यादव द्वारा अज्ञात वाहन एवं चालक के खिलाफ स्थानीय थाने में तहरीर दी गई है। मृतक की माता गीता देवी का इकलौते चिराग को सड़क दुर्घटना में खोने से रो-रो कर बुरा हाल है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।