Search
Close this search box.

अमेठी: रेलवे ट्रैक पर फंसी कंटेनर से टकराई मालगाड़ी, 100 मीटर तक घसीटा, उड़े परखच्चे, वीडियो वायरल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में मालगाड़ी और कंटेनर में टक्कर का वीडियो सोशल मीडिआ पर खूब वायरल हो रहा है। लखनऊ-वाराणसी रेल खंड स्थित निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास मौजूद रेलवे फाटक पर बड़ा हादसा सामने आया। वहां तड़के ट्रैक पर फंसी कंटेनर से मालगाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मालगाड़ी कंटेनर को करीब 100 मीटर दूर तक घसीटती रही।

हादसे में ट्रेन के इंजन सहित ओएचई, इलेक्ट्रिक लाइन, पोल, बैरिकेटिंग क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रक करीब 100 मीटर दूर तक घिसटता चला गया। हादसे में कंटेनर चालक और ट्रेन चालक घायल हो गए है। उन्हें इलाजे के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे के डीआरएम समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे।

ट्रैक को दुरुस्त करने का अभियान अधिकारियों के पहुंचने के बाद तेज गति पकड़ा है। हादसे से लखनऊ सुल्तानपुर वाराणसी रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया। ट्रैक से गुजरने वाली सभी गाड़ियां जहां थीं, वहीं खड़ी हो गई। क्षतिग्रस्त रेलवे लाइन को ठीक करने और ट्रक को ट्रैक के किनारे से हटाने के साथ ट्रैक पर यातायात बहाल करने में कर्मचारी जुटे है। मौके पर उत्तर रेलवे मंडल लखनऊ के अफसरों सहित रेलवे संरक्षा और सुरक्षा की मौजूद है।

हादसे के बाद लगा जाम

हादसे के होने के बाद से रायबरेली-अयोध्या हाइवे पर दोनों तरफ जाम लगा है। इसे कम करने के लिए रास्ते को डायवर्ट किया गया। अयोध्या की तरफ से आने वाले वाहनों को रानीगंज से वारिसगंज के रास्ते लखनऊ वाराणसी हाईवे पर निकला गया। वहीं, रेलवे ट्रैक के क्षतिग्रस्त होने के बाद यातायात व्यवस्था पर प्रभाव पड़ा है।

वहीं, रायबरेली, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ से अयोध्या धाम जाने वाले वाहनों को जगदीशपुर चौराहे, श्री रामगंज चौराहे पर रोककर अगल-बगल के रास्ते से गुजारा गया। बिजली लाइन और रेल लाइन को दुरुस्त किए जाने का कार्य तेज गति से किया जा रहा है।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें