Search
Close this search box.

गाजीपुर: नंदगंज बरहपुर धाम में स्वामी अयोध्या महाराज का भव्य प्रवचन, संत कबीर की वाणी पर दिया जोर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। नंदगंज स्थित बरहपुर धाम में नवरात्रि के दूसरे पहर पर सद्गुरु स्वामी अयोध्या महाराज का भव्य प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और सतगुरु स्वामी जी के वचनों को सुनकर लाभ प्राप्त किया।

स्वामी अयोध्या महाराज जी ने अपने प्रवचन में संत कबीर साहेब की वाणी पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बताया कि कबीर साहेब ने सच्चाई, प्रेम और सेवा को जीवन का आधार माना और उनकी शिक्षाएँ केवल सुनने के लिए नहीं बल्कि जीवन में उतारने के लिए हैं।

स्वामी जी ने भक्तों को प्रेरित किया कि वे आडंबर और दिखावे से दूर रहकर सादगी, सत्य और भक्ति के मार्ग पर चलें। उन्होंने यह भी बताया कि इस संसार में बिना गुरु के कल्याण संभव नहीं है और जो लोग माता-पिता और गुरु का सम्मान करते हैं, वे खुशहाल रहते हैं।

कार्यक्रम में प्रवचन के बाद भजन-कीर्तन हुआ और अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। श्रद्धालु स्वामी जी के उपदेशों को सुनकर भावविभोर हो उठे।

रिपोर्टर – धर्मेन्द्र कुमार

Leave a Comment

और पढ़ें