अमरोहा: रील के चक्कर में संवेदनहीनता की हद पार! उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में तैनात दो सिपाहियों ने सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज़ की दौड़ में एक ऐसा वीडियो बना डाला, जिसने शव यात्रा जैसी गंभीर और भावुक घड़ी को भी मनोरंजन का माध्यम बना दिया।
अर्थी को कंधा, फिर इंस्टाग्राम पर पोस्ट
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो वर्दीधारी सिपाही रास्ते से गुजर रही एक शव यात्रा में शामिल होते हैं और बाकायदा अर्थी को कंधा देते हैं। न सिर्फ यह, बल्कि इस पूरी “एक्टिंग” को अलग-अलग एंगल से वीडियो शूट कराया गया और बाद में इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया गया। बैकग्राउंड में इमोशनल गाना “ज़िंदगी प्यार का गीत है” लगाया गया, ताकि भावनात्मक प्रभाव और ज़्यादा गहरा लगे।
लाखों फॉलोअर्स वाले सिपाही
बताया जा रहा है कि जिन सिपाहियों का वीडियो वायरल हुआ है, उनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं। वे लगातार इंस्टाग्राम रील्स बनाते रहते हैं। मगर इस बार शव यात्रा को शूटिंग स्पॉट बनाना भारी पड़ सकता है।
SP ने दिया जांच का आदेश
मामला जब सोशल मीडिया से होते हुए आला अधिकारियों तक पहुंचा, तो अमरोहा के पुलिस अधीक्षक (SP) अमित कुमार आनंद ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि “मामले की जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।”
सवाल वर्दी पर, संवेदनाओं पर भी
यह मामला सिर्फ ड्यूटी की मर्यादा नहीं, संवेदनाओं की मर्यादा तोड़ने का भी प्रतीक बन गया है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या वर्दीधारी अब शोक का समय भी कैमरे के लिए इस्तेमाल करेंगे? आम जनता इस हरकत पर आक्रोशित है और पुलिस महकमे से सख्त कदम की अपेक्षा कर रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।