
Varanasi: हरे कृष्णा ज्वैलर्स के कर्मचारी से सोने, चांदी और हीरे के आभूषण (कीमत लगभग 3,26,080 रुपये) की चोरी करने वाले तीन शातिर चोर और आभूषण खरीदने वाले दो सोनारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए महज पांच घंटे में इस मामले का खुलासा किया। चोरी किए गए आभूषणों का कुछ हिस्सा और बिक्री से प्राप्त 32,639 रुपये नगद भी बरामद किए गए हैं। इस खुलासा शुक्रवार को एसीपी कोतवाली डॉ. ईशान सोनी ने किया।

शुकवार की सुबह 4:30 बजे, पुलिस ने तीन संदिग्धों को हरिशचन्द्र पार्क के पास शौचालय के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास चोरी किए गए आभूषणों के अलावा बिक्री से प्राप्त 32,639 रुपये भी मिले। पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कुछ आभूषण बेच दिए थे।
वह लोग चोरी करते हैं तथा पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके है। अभी कुछ दिन पहले तीनों ने मिलकर ठठेरी बाजार चौक में चोरी किए थे। बताया कि जो भी सामान हमलोग के पास से मिला है। वह हमलोग मिलकर भीड़ का फायदा उठाते हुए एक व्यक्ति के जेब से निकाल लिए थे।
जिसमे कुछ माल हम लोग शुभम् स्वर्ण कला केन्द्र हनुमान फाटक आदमपुर के मालिक अरविन्द कुमार सेठ को बेच दिये थे तथा माल बेचने के बाद जो पैसा मिला था तथा बचे माल को हम लोग हरिशचन्द्र पार्क में आपस में बटवारा कर रहे थे कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर आभूषण खरीदने वाले दो अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया और खरीदे गए आभूषण बरामद किए।
चोरी के आरोपियों में कल्लू डोम, पवन डोम उर्फ काले, और विनोद डोम शामिल हैं, जो वाराणसी के विभिन्न इलाकों के निवासी हैं। इनके अलावा, सोनार अरविंद कुमार सेठ और अचल सेठ को चोरी किए गए आभूषण खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों सोनार आदमपुर थाना अंतर्गत हनुमान फाटक के रहने वाले हैं.
पुलिस ने उनके पास से चोरी किए गए आभूषणों की बिक्री से प्राप्त नगद 32,639 रुपये, 2 सोने के ब्रेसलेट, एक जोड़ी चांदी की पायल, टूटी हुई सोने की चेन, नगयुक्त एक सोने की अंगूठी और 17 ग्राम पिघला हुआ सोना बरामद किया है. पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।