
वाराणसी: तीन हफ्ते से कुलपति आवास के सामने पीएचडी में एडमिशन को लेकर धरनारत बीएचयू छात्र शिवम सोनकर के आगे बीएचयू प्रशासन आखिरकार झुक गया. आज धरनास्थल पर पहुंचे कर्मचारियों ने पीएचडी में कराया दाखिला.
इस दौरान मौके पर मौजूद भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमन सोनकर ने अपनी जेब से शुभम सोनकर की फीस जमा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामन की. वहीं शिवम ने महामना मदन मोहन मालवीय पर माल्यार्पण कर आशिर्वाद लिया.

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।