गाजीपुर: तीन बहनों के इकलौते भाई पर टूटा आकाशीय बिजली का कहर, चपेट में आई मां भी हुई बेहोश

गाजीपुर: दुल्लहपुर स्थानीय थाना क्षेत्र सहित शिवपुर ग्रामसभा में दोपहर 12:30 के लगभग गरज,चमक के साथ तेज हवा व बारिश होनी शुरू हुई. इस दौरान सभी लोग गेहूं की खड़ी फसल सहित बाहर कटाई मडाई के बाद गेहूं-भूसा सहित अन्य वस्तुओं को घर में समेटना शुरू कर दिए, तभी जखनियां तहसील क्षेत्र के शिवपुर ग्राम सभा स्थानीय थाना क्षेत्र दुल्लहपुर निवासी अंकुर यादव उम्र 16 वर्ष व उसकी मां सीमा देवी भी पशुओं के चारा सहित अनाज को समेटना शुरू कर दिया.

इसी बीच तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली के चपेट में आते ही सीमा देवी बेहोश होकर गिर पड़ी और अंकुर यादव वही तड़प कर गिर गया और चारों तरफ चीख पुकार मच गई जिसे लेकर आसपास के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया पहुंचे जहां चिकित्सकों ने जांचोपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया यह घटना पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी, पिता जनार्दन यादव सउदी अरब रहते हैं जिनका तीन लड़की और एक लड़का था.

जिसमें दो बहनों के बाद अंकुर यादव (16) तीसरे नम्बर पर था जो आठवीं में पढ़ रहा था, घटना के बाद सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही क्षेत्र के तमाम समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों की टीम जखनियाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँची जिसकी अग्रिम कार्यवाही जारी है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *