वाराणसी: लहरतारा से बीएचयू तक हो रहे सड़क चौड़ीकरण की, जद में आये मंडुवाडीह चौराहे के कुछ पक्के निर्माणों पर प्रशासन का बुलडोजर पुलिसबल की मौजूदगी में गरजता रहा।
मंगलवार की सुबह अभी लोग अपनी दिनचर्या शुरू ही किये थे तभी देखा कि लोकनिर्माण विभाग की टीम जेसीबी के साथ पहुँच कर चौड़ीकरण की जद में आ रहे निर्माणों को गिराने लगी और चौड़ीकरण में बाधा बन रहे अतिक्रमण को प्रशासन ने तोड़ दिया।
चर्चा रही कि राजस्व कर्मी और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध निर्माण चिह्नित करने के साथ भवन स्वामियों को तोड़ने को पहले मौखिक रूप से कहा था लेकिन उनके द्वारा भवन न तोड़ने पर यह कारवाही की गयी।
वहीं टीम ने कुछ लोगों को 24 घण्टे के अन्दर अपना निर्माण स्वयं हटा लेने को कहा। इस दौरान एक दुकान के शटर को जेसीबी से क्षतिग्रस्त किया गया। दुकान मालिक द्वारा सामान निकालने की गुजारिश करने पर दस्ता आगे बढ़ गया। यह कार्यवाही लगभग 10 बजे तक चली।









