वाराणसी: अपना दल कार्यकर्ता से मारपीट पर थाने में हंगामा, चौकी प्रभारी सस्पेंड, जानिए पूरा मामला

वाराणसी: चितईपुर थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में गैंग 72/72 के दबंगों ने मंगलवार को राज गौतम नामक युवक पर ईंट से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले के बाद राज गौतम ने घटना की जानकारी अपना दल के कार्यकर्ता और जोन अध्यक्ष आदर्श पटेल को दी। आदर्श पटेल घायल को लेकर चितईपुर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।

थाने में अधिकारियों से बहस, जोन अध्यक्ष के साथ मारपीट

थाने में टिकरी क्षेत्र के हल्का चौकी प्रभारी महेंद्र यादव और सुंदरपुर चौकी प्रभारी विकास पांडेय पहले से मौजूद थे। आदर्श पटेल ने महेंद्र यादव से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। लेकिन पुलिस अधिकारियों ने पहले जांच करने की बात कहकर मामला टालने की कोशिश की। जब आदर्श ने बिना मुकदमा दर्ज हुए जाने से इनकार कर दिया, तो दोनों पुलिस अधिकारियों से उनकी बहस हो गई।

बात बढ़ने पर हल्का चौकी प्रभारी और सुंदरपुर चौकी प्रभारी ने आदर्श पटेल से हाथापाई कर दी। इसी दौरान चितईपुर थाना प्रभारी ने मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन आदर्श पटेल अपनी मांग पर अड़े रहे।

अपना दल कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव

जोन अध्यक्ष आदर्श पटेल पर पुलिस द्वारा किए गए हमले की सूचना अपना दल के क्षेत्रीय अध्यक्ष नरेंद्र पटेल को दी गई। सूचना मिलते ही अपना दल के सैकड़ों कार्यकर्ता चितईपुर थाने पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाने का घेराव किया।

See also  नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांलुओं के लिए किया गया 13 स्थायी रैन बसेरों सहित 67 अस्थायी रैन बसेरों की व्यवस्था

डीसीपी ने किया निलंबन, कार्यकर्ता हुए शांत

थाने पर बढ़ते हंगामे को देखते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष नरेंद्र पटेल ने डीसीपी काशी को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी और तत्काल कार्रवाई की मांग की। डीसीपी काशी ने हल्का चौकी प्रभारी महेंद्र यादव को निलंबित कर दिया, जबकि सुंदरपुर चौकी प्रभारी विकास पांडेय को उनके पद से हटा दिया। इसके बाद प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता शांत हुए और थाने से वापस लौटे।

गांव में गैंग 72/72 का आतंक

पीड़ित राज गौतम ने आरोप लगाया कि टिकरी गांव के यादव बस्ती के दबंग “गैंग 72/72” के नाम से संगठित अपराध कर रहे हैं। ये लोग मारपीट, लूट और छिनैती की घटनाओं को अंजाम देते हैं। राज गौतम ने बताया कि गैंग के लोग अब तक उसे पांच बार पीट चुके हैं, लेकिन चौकी प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा, पुलिस आरोपियों को बचाने में जुटी रहती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *