गाजीपुर: बरेसर थाना क्षेत्र के गांधीनगर-बाराचवर मार्ग पर कंधौरा कला (उजरा) गांव के पास शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब दोनों युवक एक बारात से लौट रहे थे और नहर पर बने पुलिया से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक बाइक समेत नहर में जा गिरे।
घटना की जानकारी शनिवार सुबह ग्रामीणों ने करीमुद्दीनपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नहर से दोनों युवकों के शव बाहर निकालकर बाराचवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक मोनू भारती (27 वर्ष), पुत्र अच्छेलाल राम निवासी टोडरपुर, थाना भांवरकोल, अपने साथी धनु भारती के साथ कासिमाबाद बारात में गया था। रात में भोजन के बाद जब बाकी साथी रुकने की बात कर रहे थे, तो मोनू अपने दोस्त धनु के साथ घर के लिए रवाना हो गया। रास्ते में करीब रात 11 से 12 बजे के बीच उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई और दोनों नहर में गिर पड़े।
करीमुद्दीनपुर पुलिस का कहना है कि यह हादसा बरेसर थाना क्षेत्र का है और सूचना बरेसर पुलिस को दे दी गई है। मृतकों की पहचान उनके मोबाइल के माध्यम से की गई और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
बाराचवर चौकी प्रभारी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतकों के साथियों ने बताया कि दोनों युवक संभवतः नशे की हालत में थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।