UP NEWS: फूड डिलीवरी की आड़ में चल रही अवैध हथियारों की तस्करी का पर्दाफाश करते हुए उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सुधांशु के रूप में हुई है, जो स्विगी का फूड डिलीवरी बॉय बनकर यूपी और हरियाणा में हथियार पहुंचाने का काम कर रहा था। पुलिस को जब इसकी गतिविधियों पर शक हुआ तो तलाशी के दौरान उसके फूड डिलीवरी बैग से 10 देशी तमंचे बरामद किए गए।
पूछताछ में सामने आया है कि सुधांशु पिछले कई महीनों से हथियारों की आपूर्ति कर रहा था। वह फूड डिलीवरी ऐप का यूनिफॉर्म और बैग इस्तेमाल कर पुलिस और लोगों की नजरों से बचता था। जांच में यह भी पाया गया है कि वह हरियाणा के गैंगस्टरों तक हथियार पहुंचाता था और इसके बदले मोटी रकम वसूलता था।
मुजफ्फरनगर पुलिस के अनुसार, यह गिरोह फूड डिलीवरी जैसे सामान्य और भरोसेमंद दिखने वाले माध्यम का इस्तेमाल कर कानून को चकमा देने की कोशिश कर रहा था। पुलिस अब उसके नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और उसके संपर्क में रहे अन्य लोगों की तलाश जारी है।
पुलिस ने सुधांशु के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी अपराध के नए तरीकों को उजागर करती है और भविष्य में ऐसे मामलों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।