
Varanasi: विकास प्राधिकरण जोन-1 प्रवर्तन टीम ने शिवपुर क्षेत्र के अहरक मौजा में 30 बीघा में की जा रही अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। जेसीबी से अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। वीडीए की कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही।
प्राधिकरण की जांच में पाया गया कि अज्ञात प्लॉटिंगकर्ता ने लगभग 20 बीघा भूमि पर और इस्तियाक नामक व्यक्ति ने 10 बीघा भूमि पर बिना प्राधिकरण से स्वीकृति के प्लॉटिंग विकसित की थी। बिना किसी ले-आउट स्वीकृति के यह अवैध प्लॉटिंग हो रही थी। इस पर प्रवर्तन टीम और पुलिस बल ने मिलकर अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया।
इस कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी गौरव जयप्रकाश, अवर अभियंता अतुल मिश्रा, प्रवर्तन दल के सभी सुपरवाइजर और पुलिस बल मौके पर मौजूद थे। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने जनता से अपील की है कि प्राधिकरण से स्वीकृत ले-आउट वाले प्लॉट ही खरीदें और बिना स्वीकृत मानचित्र के कोई निर्माण कार्य न करें। ऐसा न करने पर प्राधिकरण द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।