Varanasi: ‘स्वच्छता ही सेवा’ और स्वच्छता पखवाड़ा का समापन, बरेका महाप्रबंधक एस.के. श्रीवास्तव ने दिया संदेश

Varanasi: बनारस रेल इंजन कारखाना में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 ‘स्वच्छता ही सेवा एवं 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा का भव्य समापन महाप्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा, “स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं है, यह हमारी दिनचर्या और समाज के विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

स्वच्छता ही सेवा एवं स्वच्छता पखवाड़ा अभियान 2024 ने बरेका परिसर में स्वच्छता के प्रति नई जागरूकता और उत्साह का संचार किया है। इन कार्यक्रमों ने कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों के बीच स्वच्छता के महत्व को गहराई से समझने का अवसर दिया।

महाप्रबंधक ने अपने उद्बोधन में आगे कहा, “यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। हम सभी को स्वच्छता को अपनी जिम्मेदारी मानकर इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।”

महाप्रबंधक ने अभियान के प्रमुख कार्यक्रमों का विवरण देते हुए बताया की 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 के अंतर्गत स्वच्छता शपथ, हस्त पेंटिंग स्वच्छता वृक्ष: प्रतीकात्मक रूप से स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छता वृक्ष की रचना की गई। स्वच्छता श्रमदान, स्वच्छता जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत,नुक्कड़ नाटक एवं रोलर स्केटिंग, साइक्लोथॉन, मैराथन, वाकथॉन इन आयोजनों के माध्यम से स्वास्थ्य और स्वच्छता का संदेश दिया गया। साथ ही स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए मानव श्रृंखला बनाई गई, घर-घर जागरूकता अभियान चलाया गया।

तदुपरांत 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छ आहार, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, बरेका पूर्वी गेट के पास Waste of Art लोहे के स्क्रैप से बनी कलाकृतियों का अनावरण किया गया, साथ ही Waste of Art कला कृति प्रशासन भवन के स्वागती हॉल में रखी गई। “एक पेड़ मां के नाम”अभियान के अंतर्गत माँ की समर्पित पट्टिका के साथ बृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

See also  क्रिसमस पर बनारस में बने केक की बढ़ी डिमांड, जॉर्डन और ऑस्ट्रेलिया से आया आर्डर, भेजा जाएगा 300 किलो केक

2 अक्टूबर 2024: गांधी जयंती के अवसर पर मंथन सूर्य सरोवर में एक विशाल मेगा श्रमदान कार्यक्रम हुआ। विशेष सफाई अभियान कार्यालयों में पुराने रिकॉर्ड, अनुपयोगी सामग्री और फर्नीचर को हटाकर स्वच्छता सुनिश्चित की गई। साथ ही सोलर पैनल और टॉयलेट ड्रेनेज सिस्टम की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया गया, प्लास्टिक मुक्त जीवन के लिए जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।

महाप्रबंधक ने अपने समापन भाषण में कहा, “स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 और स्वच्छता पखवाड़ा ने बरेका परिसर में स्वच्छता की दिशा में नई जागरूकता और उत्साह का संचार किया है। इन कार्यक्रमों से कर्मचारियों, अधिकारियों और स्थानीय निवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा मिला है। हमें इस अभियान को निरंतर जारी रखते हुए स्वच्छता को अपनी प्राथमिकता बनाना चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *