
Varanasi: मरीजों को अब सीसीयू (क्रिटिकल केयर यूनिट) के लिए बीएचयू या निजी अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल्द ही 100 बेड का सीसीयू ब्लॉक बनाया जाएगा। इसके लिए स्थान का चयन कर लिया गया है। पांडेयपुर स्थित मानसिक अस्पताल के बगल में ब्लॉक बनवाया जाएगा। इससे गंभीर मरीजों को मुफ्त में इलाज की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
वर्तमान में वाराणसी के प्रमुख सरकारी अस्पतालों जैसे दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल, मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा, शास्त्री अस्पताल रामनगर, जिला महिला अस्पताल कबीरचौरा, और अन्य सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर हर दिन 6000 से अधिक मरीज इलाज के लिए आते हैं। इनमें से कई मरीजों को छाती के संक्रमण, हृदय रोग और अन्य गंभीर बीमारियों के कारण सीसीयू की जरूरत होती है।
लेकिन इन अस्पतालों में सीसीयू सुविधा न होने के कारण डॉक्टरों को मरीजों को बीएचयू या अन्य निजी अस्पतालों में रेफर करना पड़ता है। बीएचयू में मरीजों की भीड़ होने के कारण अक्सर बेड मिलने में काफी देर होती है, जिससे मरीजों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
सीसीयू ब्लॉक के निर्माण के बाद गंभीर मरीजों को तुरंत और बेहतर इलाज उपलब्ध होगा। इस ब्लॉक में हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा, जरूरत के हिसाब से वेंटिलेटर, और अन्य जरूरी उपकरण उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही मरीजों की विभिन्न जांचें भी वार्ड में ही कराई जाएंगी, जिससे मरीजों को इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
स्वास्थ्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने हालिया दौरे के दौरान गंभीर मरीजों के इलाज के लिए सीसीयू ब्लॉक बनवाने की घोषणा की थी। इसके बाद, इस परियोजना पर तेजी से काम शुरू हो गया है। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि मानसिक अस्पताल के पास सीसीयू ब्लॉक के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। शासन के निर्देशानुसार इसके निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।