
Varanasi: आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के पनियरा गांव में बृहस्पतिवार की बीती रात में एक पागल कुत्ते ने गांव में रात में सो रहे लगभग एक दर्जन लोगों सहित पशुओ को भी बेरहमी से काट लिया। गांव में उक्त पागल कुत्ते के आतंक से भयभीत ग्रामीणों ने उक्त पागल कुत्ते को घेराबंदी कर मार गिराया गया उसके बाद राहत की सांस ली।
सुबह होते ही पागल कुत्ते से शिकार हुए सभी घायल लोग जख्खिनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों द्वारा सभी घायलों को एंटी रैबीज का टीका लगाया गया। लेकिन कुछ व्यक्तियों को कमर से ऊपर कुत्ते ने काटा था जिसके लिए इम्यूनोग्लोबिन इंजेक्शन की जरूरत महसूस हुई तो उनको डॉक्टरो ने बीएचयू रेफर किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. नवीन सिंह ने बताया कि हमारे सीएचसी पर एंटी रैबीज टीका पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है लेकिन इम्यूनोग्लोबिन इंजेक्शन की यहां पर राजकीय सप्लाई नहीं है इसलिए बीएचयू के लिए रेफर किया गया।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।