Search
Close this search box.

वाराणसी: पीएनबी ने वितरण किया बच्चों को स्कूल बैग व महिलाओं को सेनेटरी पैड

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: रोहनिया स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा गांव बैरवन को गोद लिया गया है। ऐस में ग्राम प्रधान मनोरमा देवी के प्रतिनिधि लाल बिहारी पटेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्र पर पीएनबी विकास योजना के तहत पीएनबी वाराणसी मंडल कार्यालय के मुख्य प्रबंधक राम बहादुर एवं वरिष्ठ प्रबंधक विकास आनंद ने आंगनबाड़ी के 75 बच्चों को स्कूल बैग तथा महिलाओं एवं छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरण किया।

कार्यक्रम के दौरान आए हुए अतिथियों का स्वागत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लाल बिहारी पटेल ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य प्रबंधक ने कहा कि पीएनबी बैंक द्वारा आर्थिक एवं सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहता है।

पीएनबी बैंक केवल बैंक ही नहीं बल्कि संस्था के रूप में समाज में सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहता है। आश्वासन दिया कि बीच-बीच में इस प्रकार का सामाजिक उत्थान का कार्यक्रम होता रहेगा।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व ग्राम प्रधान अमलेश पटेल, विजय पटेल, पीएनबी कृषक प्रशिक्षण केंद्र नागेपुर के निर्देशक आशुतोष कुमार सिंह एवं पंजाब नेशनल बैंक वाराणसी मंडल के वित्तीय साक्षरता समन्यवक एस एस गुहा,शाखा प्रबंधक प्रभाकर सिंह, कृषि अधिकारी शिल्पी पटेल, वंदना भारती, चंदा देवी ,सुनीता देवी ,अंजुला सेठ इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें