वीरता के थीम पर वीर बाल दिवस का आयोजन: शेषमणि दुबे

सोनभद्र: सिक्खों के 10वें गुरु गोविंद सिंह जी के वीर पुत्रों साहिबजादा ज़ोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान के मौके पर 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर आयोजित होने वाले गतिविधियाें के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय लोढ़ी में संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक एवं गायत्री दुबे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।

ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे ने बताया की वीरता के गतिविधियाें के थीम पर वीर बाल दिवस का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर “मेरे सपनों का भारत’, ‘मुझे क्या खुशी मिलती है’, विषय पर चित्रकला, कहानी एवं निबंध लेखन की गतिविधियाँ होंगी।

माध्यमिक स्तर के बच्चों के लिये ‘राष्ट्र निर्माण में बच्चों की भूमिका और बेहतर दुनिया के लिये मेरा दृष्टिकोण’ विषय पर निबंध लेखन, कविता, वाद-विवाद एवं डिजिटल प्रेजेंटेशन का आयोजन 16 दिसंबर से 24 दिसंबर तक जनपद में बाल देखरेख संस्थाओं एवं विद्यालयों तथा अन्य सम्बन्धित कार्यालयों मे बाल सभा के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक व गायत्री दुबे द्वारा बताया गया कि 26 दिसम्बर 2024 को जनपद के समस्त बाल देखरेख संस्थाओं में वीर बाल दिवस उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। साथ ही बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों की प्रेरणादायी कहानियाँ सुनाई जायेंगी। MyBharat प्लेटफार्म पर कहानियों के सत्र, रचनात्मक लेखन, पोस्टर निर्माण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बच्चों की अधिक से अधिक सहभागिता करायी जायेगी।

इस मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई सें संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, गायत्री दुबे, सामाजिक कार्यकर्त्ता आकांक्षा उपाध्याय, ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, बाबू अहमद, चाईल्ड हेल्पलाइन से सुपरवाइजर धर्मवीर सिंह, आदि उपस्थित रहे।

See also  दुद्धी: प्रशासन व व्यापारी जागरूकता कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन, महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *