यूपी कॉलेज में जुम्मे की नमाज पर रोक को लेकर छात्रों का उग्र प्रदर्शन, पुलिस बैरिकेडिंग तोड़कर मुख्यद्वार पर पहुंचे छात्र, माहौल तनावपूर्ण

वाराणसी: यूपी कॉलेज (UP College) को वफ्फ़ बोर्ड को मिली नोटिस के बाद मामला दिन-प्रतिदिन गर्माता जा रहा है, वफ्फ़ बोर्ड ने भले ही इस मामले को स्पष्ट कर दिया है लेकिन यूपी कॉलेज में नमाज को लेकर छात्रों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में आज जुमे की नमाज को देखते हुए वाराणसी के यूपी कॉलेज पुलिस छावनी में तब्दील नजर आया।

एक तरफ जहाँ बड़ी संख्या में छात्र भगवा झंडा लेकर कॉलेज के मुख्य द्वार पर जुट गए और अन्दर प्रवेश करने का प्रयास करने लगे तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने उन्हें वहीं गेट पर ही रोक दिया। इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। देखते ही देखते मामला इतना गरमा गया कि छात्र पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़कर कॉलेज के मुख्यद्वार पर पहुंचे गये और अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

पुलिस और छात्रों के बीच हुई तीखी नोक-झोंक

माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच तीखी नोक-झोंक होते नजर आई। छात्र “जय श्रीराम” के नारे लगाते हुए उग्र रूप में कॉलेज के मेन गेट तक प्रवेश कर गये, हालाँकि पुलिस ने उन्हें मुख्य द्वार (UP College) तक पहुंचे से पहले से कई बार हटाया और वापस भेज दिया लेकिन बड़ी संख्या में कैंपस के बाहर पहुंचे आक्रोशित छात्र तीन तरफ से की गयी पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़कर मुख्यद्वार तक पहुंच गये।

इस मामले को लेकर माहौल तनावपूर्ण रहा। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और एलआईयू टीम परिसर के बाहर और अन्दर तैनात नजर आई। पुलिस मामले को नियंत्रित करने में जुटी रही और काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने छात्रों को वापस वहां से हटाया और स्थिति नियंत्रण में आई।

See also  वाराणसी: पुष्प प्रदर्शनी में पूर्वोत्तर रेलवे को मिले सर्वाधिक पुरस्कार

बताते चलें कि यूपी कॉलेज (UP College) में छात्रों का परीक्षा भी जारी है। ऐसे में सिर्फ उन्ही छात्रों को अन्दर प्रवेश दिया जा रहा है जिनका परीक्षा है। वहां तैनात जवानों द्वारा उनका प्रवेश पत्र देखकर उन्हें अन्दर जाने दिया जा रहा है। अन्य कसी भी बाहरी व्यक्ति को कैंपस में जाने पर रोक है।

सोशल मीडिया पर भी रखी जा रही नजर

वहीं, सोशल मीडिया पर भी इस विवाद को लेकर नजर रखी जा रही है ताकि किसी प्रकार की अफवाह या भड़काऊ पोस्ट से स्थिति न बिगड़े। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस ने सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है और कॉलेज परिसर (UP College) में शांति बनाए रखने की कोशिशें जारी हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *