पत्नी ने पति का घोंटा गला, फिर फैलाई हार्ट अटैक से मरने की झूठी खबर, लेकिन कर दी एक गलती, ऐसे हुआ खुलासा

बिजनौर: यूपी के बिजनौर जिले में पत्नी ने पहले पति की गला घोंट कर बेरहमी से हत्या कर दी. फिर मामला दबाने के लिए परिजनों को झूठी खबर फैला दी कि हार्ट अटैक से मौत हुई है. रेलवे विभाग की नौकरी करने वाले दीपक नाम के एक युवक की संदिग्ध मौत पर परिजनों को जब विश्वास नहीं हुआ तो उन्होंने पुलिस को खबर दी. पुलिस ने शव का जब पोस्टमार्टम कराया तो हत्या का जो कारण सामने आया उसके सुनते ही सबके होश उड़ गए. दीपक की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई बल्कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल बिजनौर जिले में हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव मुकरनपुर के रहने वाला दीपक अपनी पत्नी के साथ नजीबाबाद के आदर्श नगर कालोनी में रहता था. अचानक दीपक की मौत होने की खबर जब परिजनों को लगी तो उनके होश उड़ गए. पत्नी ने फोन पर पति का मौत का कारण हार्ट अटैक बताया था. परिजनों ने जाकर देखा तो दीपक दुनिया को अलविदा कह चुका था. बाद में दीपक की पत्नी शिवानी ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया तो परिजनों की शक कि सुई और गहरा गई.

शिवानी की ओर से बार बार पोस्टमार्टन नहीं कराने पर जोर दिया जा रहा था इससे उनको शक हुआ और उन्होंने पुलिस को बुला लिया. परिजनों की डिमांड पर फिर पोस्टमार्टम कराया तो दीपक की हत्या का खुलासा हुआ. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दीपक की गला घोंटकर हत्या होना पाया गया है. इस तरह दीपक की संदिग्ध मौत का खुलासा हुआ.

See also  Bollywood News: इंतजार हुआ खत्म; अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 3' की रिलीज डेट से उठा पर्दा

वहीं पूरे मामले पर बिजनौर सिटी एसपी संजीव बाजपेई ने बताया कि पुलिस ने दीपक की पत्नी शिवानी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पत्नी ने पति की गला घोंटकर हत्या की है और इस हत्या के पीछे कोई और है कि नहीं इसके लिए पूछताछ की जा रही है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *