वाराणसी : कैंट रेलवे स्टेशन पर रेलवे राजकीय पुलिस द्वारा होली त्योहार के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिससे बिहार निवासी अभियुक्त के पास से विभिन्न कंपनियों के 90 एंड्रॉयड फोन बरामद हुआ। जिसकी अनुमानित कीमत 60 लाख रुपया है। जीआरपी ने एक अभियुक्त गिरफ्तार किया है।
यह प्रयागराज से बस से वाराणसी पहुंचा था। जो वाराणसी से बिहार भागने के फिराक में था। जिसको चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। यह मोबाइल महाकुंभ में श्रद्धालुओ के चोरी के मोबाइल है, जो दो- दो हजार में खरीद कर लाया है। जो बंगाल एवं बिहार में बेचने के फिराक में था।
वाराणसी कैंट रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर जीआरपी आरपीएफ के संयुक्त तत्वाधान में चेकिंग के दौरान लेडिस बैग, पिट्ठू बैग में महराजगंज पटना, बिहार निवासी रवि कुमार उर्फ गोलू के पास से चोरी के 90 मोबाइल बरामद हुआ। गोलू इलाहाबाद से बस से वाराणसी पहुंचा था। वो वाराणसी से बिहार भागने के फिराक में था ।
जिसको शुक्रवार सुबह 5 बजे के आसपास गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से 90 मोबाइल बरामद हुआ है। जिसकी अनुमानित कीमत 60 रुपया है। जिसमें 38 एप्पल, सैमसंग, विवो, ओप्पो के मोबाइल बरामद हुआ है। इसके पास से 1950 रुपया नगद बरामद हुआ है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।